राजस्थान में आज सत्रह जिलों में बारिश-ओले गिरने का अलर्ट
- Admin Admin
- Jan 15, 2025
जयपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान के कई जिलाें के मौसम में बुधवार काे बदलाव हाे सकता है। नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कई जिलों में बारिश हो सकती है।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार बुधवार को कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। इसी के साथ 16 जनवरी से प्रदेश में घना कोहरा छाएगा। ऐसे में आगामी तीन दिन और रात के तापमान में गिरावट होगी। इसके बाद फिर से मौसम सामान्य होगा। माैसम विभाग ने जयपुर समेत प्रदेश के 17 जिलों का मौसम बुधवार को बदलने का अलर्ट दिया है। अजमेर, भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के जिलों में आज बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ओले गिरने का अलर्ट है।
पिछले 24 घंटे में जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर समेत कई अन्य शहरों में मंगलवार काे दिनभर मौसम साफ रहा और कई जगह धूप निकली। जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली समेत कई जिलों में दिन में हल्की गति से शीतलहर चली। लोगों को दिन में भी तेज सर्दी महसूस हुई। अलवर जिले को छोड़कर सभी शहरों का न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट यानी 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे मापा गया।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में लोगों को तेज सर्दी से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद कम है। अगले 12 से 15 दिन तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य या उससे थोड़ा नीचे रह सकता है। वहीं 22-23 जनवरी को एक और हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षाेभ आने की संभावना है। ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना फिलहाल कम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित