बलरामपुर: एसडीएम ने की राजनैतिक दलों के साथ बैठक, निर्वाचन से संबंधित विषयों पर हुई चर्चा

बलरामपुर, 21 मार्च (हि.स.)। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से सुझाव प्राप्त करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में सामरी विधानसभा अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करुण डहरिया की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को राजनैतिक दलों की बैठक आहूत की गई।

बैठक में निर्वाचन से संबंधी विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। उपस्थित सदस्यों ने चर्चा उपरांत सर्व सम्मति से अपने-अपने सुझाव दिये। जिसके अंतर्गत निर्वाचन नामावली में नाम जोड़ना एवं विलोपन तथा मतदाता परिचय पत्र को आधार से जोड़ने का सुझाव दिया गया। राजनैतिक दल सुझाव में बताया कि निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने हेतु निवास की पत्रता निर्धारित की जानी चाहिए, ऐसा व्यक्ति विधानसभा के निर्वाचक नामावली में अपना नाम दर्ज कराना चाहता हो उसे कम से कम एक वर्ष का निवासी होना चाहिए एवं जो स्थाई रोजगार में नियोजित व्यक्ति हो एक वर्ष के निवास होने संबंधित पात्रता से छूट दी जाए। निर्वाचक नामावली में मृत व्यक्तियों के नाम को विलोेपित किए जाने हेतु स्थानीय पदाधिकारियों, बीएलओ एवं सचिव (रजिस्ट्रार) जन्म मृत्यु इत्यादि के मध्य जानकारियों का आदान-प्रदान हो। पहुंच विहीन मतदान केन्द्रों के लिए पृथक मतदान केन्द्र बनाने, नियमित अंतराल में निर्वाचन क्षेत्रों का परिसिमन, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए अहर्ता निर्धारण करने, राजनैतिक दलों द्वारा उम्‍मीदवार हेतु किये जाने वाले व्यय की सीमा निर्धारण करने संबंधी सुझाव दिया गया।

बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र भगत, उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल, पार्षद पारसनाथ पाल, भाजपा के संजय जायसवाल, बालेश्वर राम, विनोद गुप्ता, कुंदन गुप्ता, कांग्रेस के हरिश मिश्रा एवं आम आदमी पार्टी के शकील अंसारी एवं सूर्यकांत जायसवाल व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर