नए सीरियाई प्रशासन की मुट्ठी में तुर्किये सीमा की चार क्रॉसिंग
- Admin Admin
- Jan 05, 2025
दमिश्क, 05 जनवरी (हि.स.)। नए सीरियाई प्रशासन ने देश के उत्तर में तुर्किये के साथ सीमा पर कई क्रॉसिंगों पर कब्जा कर लिया। प्रशासन ने शनिवार को अल-राय, जाराबुलस, अजाज और अल-हमाम क्रॉसिंग पर पूरी तरह कब्जा करने की घोषणा की। यह सभी क्रॉसिंग प्रशासनिक रूप से अलेप्पो गवर्नरेट से संबद्ध हैं।
अरबी न्यूज वेबसाइट '963+' की खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि दिसंबर 2024 में असद शासन के पतन से पहले क्रॉसिंग का प्रबंधन सीरियाई अंतरिम सरकार से संबद्ध बॉर्डर क्रॉसिंग प्रशासन करता था। सीरिया में वर्षों के गृह युद्ध के दौरान अपदस्थ असद शासन ने पड़ोसी देशों के साथ अधिकांश सीमाओं पार पर अपना नियंत्रण खो दिया था। यह चारों क्रॉिंग पिछले कई वर्षों से बंद थी। इनके खुल जाने से सीरियाई शरणार्थियों की वापसी का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
इस बीच सीरियाई नागरिक सुरक्षा (व्हाइट हेलमेट्स) ने राजधानी दमिश्क में अपने स्वयंसेवक सुभी अल-वावी की मौत पर शोक व्यक्त किया है। व्हाइट हेलमेट्स ने कहा कि सोभी की शुक्रवार देरशाम दमिश्क में गोली लगने से मौत हो गई। रूस के हवाई हमलों और अपदस्थ शासन की सेनाओं की बमबारी के परिणामस्वरूप नागरिक सुरक्षा ने पिछले वर्षों में 312 स्वयंसेवकों को खो दिया है। व्हाइट हेलमेट्स ने अपने फेसबुक अकाउंट पर यह भी कहा कि बशर अल-असद के शासन के पतन के बाद सोभी की हत्या अपनी तरह की दूसरी हत्या है। इससे पहले 10 दिसंबर, 2024 को मध्य सीरिया में होम्स गवर्नरेट के पूर्वी ग्रामीण इलाके में स्थित अल-करायतायन शहर में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक मोहम्मद जहरा की हत्या कर दी गई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद