हिसार: शोध व नवाचार सें हकृवि व पोलैंड के बीच खुलेंगे नए रास्तेे : प्रो. बीआर कम्बोज
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

हकृवि में इंडो-पोलिश अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण आयोजित
हिसार, 10 मार्च (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय इंडो-पोलिश अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान वैज्ञानिकों एवं शोधार्थियों ने सतत कृषि पद्धतियां, मृदा स्वास्थ्य और जीवाणु प्रौद्योगिकी सहित कृषि क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिए। मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय सेल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए गए इस प्रशिक्षण के समापन अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज मुख्य अतिथि रहे।
प्रो. बीआर कम्बोज ने सोमवार को अपने संबोधन में कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण के दौरान वैज्ञानिकों एवं शोधार्थियों के बीच फसल अवशेष और खरपतवार प्रबंधन, एकीकृत कृषि प्रणाली, फसल विविधीकरण, केंचुआ खाद उत्पादन, मृदा स्वास्थ्य और पोषक तत्व प्रबंधन, पादप उत्तक संवर्धन तकनीक, जैविक कृषि पद्धतियां, जैव उर्वरक उत्पादन तकनीक और कृषि उद्यमिता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि जैविक विधियों एवं नवीनतम तकनीकों का उपयोग करके कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी की जा सकती है। कृषि क्षेत्र में उद्यमिता की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि पोलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ वारसॉ व हकृवि के बीच संबंधों को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे शोध के नए अवसर खुलेंगे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल अकादमिक और व्यावसायिक दृष्टि से लाभकारी रहेगा बल्कि दोनों संस्थाओं के बीच शोध और नवाचार के नए रास्ते भी खुलेंगे।यह प्रशिक्षण मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. रमेश कुमार, पाठ्यक्रम निदेशक एवं स्नातकोत्तर अधिष्ठाता, डॉ. केडी शर्मा, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजेश गेरा, पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. अनुज राणा व डॉ. अनुराग द्वारा आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में वारसॉ विश्वविद्यालय, पोलैंड के पांच स्नातकोत्तर विद्यार्थी एवं तीन तकनीकी सदस्यों ने भाग लिया। स्नातकोत्तर विद्यार्थियों में सिज़मन रजुकोव्स्की, जूलिया रिड्ज़, इंगा सुचोडोलस्का, अन्ना बर्नाओविच, व पैट्रीक्जा पुस्ज़को तथा टेक्नीकल स्टाफ में मार्ता लास्ज्जका, बार्टलोमीज स्टार्जिन्स्की तथा इरीना टोवचको शामिल रहे। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय सेल की प्रभारी डॉ. आशा क्वात्रा भी उपस्थित रही।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर