टैंकर पलटने से गैस रिसाव, इलाके में दहशत

सिउड़ी, 16 मार्च (हि.स.)। बीरभूम के नलहाटी थाना अंतर्गत नोआपाड़ा इलाके में शनिवार रात गैस लदा टैंकर पलटने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। चूंकि यह क्षेत्र अल्पसंख्यक बहुल हुआ है, इसलिए रोजे के शुरुआती घंटों में यहां के निवासी व्यस्त रहते हैं। हालांकि गैस लीक होने से लोग डर के मारे घर से नहीं निकल सके और न ही किसी भी घर में खाना पकाया गया। यहां तक ​​कि इस इलाके की मस्जिद में रविवार सुबह की नमाज भी नहीं पढ़ी गई।

बताया जा रहा है कि हल्दिया से गैस लेकर आया टैंकर मुर्शिदाबाद-बीरभूम सीमा पर बादशाही रोड से मालदा की ओर जा रहा था। नलहाटी थाना अंतर्गत पंचग्राम नाकपुर चेकपोस्ट के बादशाही रोड पर नोआपाड़ा हाई स्कूल के पास शनिवार रात करीब आठ बजे हादसा हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज गति के कारण टैंकर का नियंत्रण खो गया और वह नोआपाड़ा हाई स्कूल गेट के सामने एक दुकान से टकराकर पलट गई। दुकान में मौजूद कुछ लोग बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गए। वाहन चालक को बचा लिया गया और उसे लोहापुर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इसी बीच टैंकर से गैस लीक होने लगी। इलाके में दुर्गंध फैलने लगी। निवासियों ने दरवाजे और खिड़कियां बंद कर ली। घटना की सूचना पाकर नलहाटी थाने की पुलिस बादशाही रोड पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना पाकर रात करीब नौ बजे रामपुरहाट से दो दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। अग्निशमन विभाग ने दुर्गापुर गैस कंपनी से बात की। घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी पर इंडियन गैस का गोदाम है।

किसी भी आशंका को देखते हुए

नोआपाड़ा और खलीलपुर क्षेत्रों के निवासियों को मस्जिद के माइक्रोफोन बंद रखने की चेतावनी दी गई। पुलिस उन इलाकों में वाहनों के जरिए अभियान चला रही है। जब तक पूरी तरह गैस रिसाव बंद न हो जाए, किसी को भी आग जलानी की मनाही है। अंततः रविवार को प्रशासनिक कार्रवाई से स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। विशेषज्ञों ने टैंकर से गैस रिसाव को भी रोक दिया। शनिवार रात हुई घटना के बाद पूरे इलाके के लोग डरे हुए हैं। रविवार को क्षेत्र में स्थिति सामान्य हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन की भूमिका की जमकर सराहना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर