हिसार : सीएम विंडो की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया तो नपेंगे अधिकारी
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

अधिकारियों की बैठक में उपायुक्त ने दे डाली कड़ी
चेतावनी
हिसार, 6 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त अनीश यादव ने
सभी विभागों के अधिकारियों को सीएम विंडो की शिकायतों का निपटारा शीघ्र करने के निर्देश
देते हुए कहा कि शिकायतों को गंभीरता से न लेने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही
अमल में लाई जाएगी। इस दौरान उपायुक्त ने तमाम विभागों के अधिकारियों से उनके विभाग
से संबंधित शिकायतों की रिपोर्ट भी तलब की।
उपायुक्त अनीश यादव गुरुवार को लघु सचिवालय परिसर
स्थित जिला सभागार में सीएम विंडों की लंबित शिकायतों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों
की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि 15 दिन बाद सीएम विंडो की शिकायतों की समीक्षा
बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें लंबित शिकायतों के बारे में रिव्यू किया जाएगा।
उपायुक्त अनीश यादव ने राजस्व मामले का शीघ्र
निपटान के साथ-साथ शिक्षा विभाग, नगर निगम, पुलिस विभाग, फैमिली आईडी से जुड़े क्रीड
संबंधित शिकायतों की लंबित शिकायतों की संख्या का एक-एक करके रिव्यू भी किया। उपायुक्त
अनीश यादव ने इस दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं
को सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करना सभी अधिकारी तय करें। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो
पर दर्ज शिकायतों की समय-समय पर मॉनिटरिंग की जा रही है। ऐसे में शिकायतकर्ता की शिकायत
का समाधान करते हुए तय समय पर एक्शन टेकन रिपोर्ट अपलोड करना भी सुनिश्चित करें।
बैठक में हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, जिला परिषद
के सीईओ हरबीर सिंह, नगराधीश हरिराम, जिला राजस्व अधिकारी विजय यादव, जिला विकास एवं
पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दीपक भारद्वाज सहित विभिन्न
विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर