जींद में महिला की हत्या कर शव खेत में फैंका

जींद, 19 फ़रवरी (हि.स.)। उचाना खंड के गांव छात्तर में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला का शव खून से लथपथ अवस्था में खेत में बने कमरे में पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही उचाना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना को गंभीरता से लेते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम की सहायता से साक्ष्यों को जुटाया।

उचाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया है,हालांकि यह पता नही चल पाया है कि मृतका खेत में बने कमरे में कैसे पहुंची। मृतका के साथ दुष्कर्म हुआ है या नही, यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। फिलहाल पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव छात्तर निवासी सतबीर के खेत को पवन ने ठेके पर लिया हुआ है। रात को इसी खेत के कमरे में एक महिला का शव खून से लथपथ पाया गया। घटना का उस समय पता चला खेत के पडोसी कमरे पर पहुंचे और उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही उचाना थाना प्रभारी कुलदीप मौके पर पहुंचे और जांच की। घटनास्थल पर कस्सी भी पड़ी हुई थी। महिला की पहचान अलीपुरा निवासी ईश्वंती (50) के रूप में हुई। मृतका के बाल कटे हुए थे और पीछे की तरफ सिर में चोट के निशान थे। मृतक महिला की तीन लड़कियां हैं, जो सभी शादीशुदा हैं और एक लड़का है।

मृतक महिला अकेली ही गांव अलीपुरा में रहती थी और मजदूरी का कार्य करती थी। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। उचाना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वो मौके पर पहुंचे थे। सीन ऑफ क्राइम टीम की सहायता से साक्ष्यों को जुटाया गया है। फिलहाल मृतका के भाई पिल्लूखेड़ा निवासी ईश्वर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर