कुल्लू रिश्वत मामला : महिला सहायक आयुक्त समेत तीन आरोपी तीन दिन के रिमांड पर
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
कुल्लू, 08 फ़रवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय कुल्लू में विजिलेंस की टीम ने खाद्य सुरक्षा विभाग की सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा अधिकारी और एक चपरासी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शनिवार को विजिलेंस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद तीनों आरोपियों को कुल्लू की अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया।
विजिलेंस अधिकारियों ने अदालत से रिमांड की मांग करते हुए कहा कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जरूरत है। अब पूछताछ के दौरान तीनों को आमने-सामने बैठाकर मामले से जुड़े अहम सवाल किए जाएंगे।
मामला मनाली के एक होटल कारोबारी की शिकायत के बाद सामने आया। कारोबारी ने विजिलेंस को सूचित किया था कि खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी उससे रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने कुल्लू स्थित खाद्य सुरक्षा विभाग कार्यालय में छापा मारा और महिला सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा अधिकारी और चपरासी को ₹1.10 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी विजिलेंस कुल्लू अजय कुमार ने बताया कि अदालत ने तीनों आरोपियों को 10 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। विजिलेंस टीम मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला