
पानीपत, 9 मार्च (हि.स.)। पानीपत के इसराना फ्लाईओवर पर एक एएसआई की कार ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। टक्कर की आवाज सुनकर काफी लोग एकत्र हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल पुलिसकर्मी को कार से बाहर निकाला और परिजनों को मामले की सूचना देते हुए एनसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया।
जींद के ढांडा खेड़ी गांव के एएसआई राजेंद्र सिंह पानीपत से गोहाना होते हुए जींद अपने घर जा रहा था।
राजेंद्र सिंह ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार चल रहा था। जिसके कारण उसने अपना तबादला पानीपत करवा लिया था। रात की ड्यूटी खत्म करने के बाद वह अपनी कार से घर लौट रहा था। इसराना फ्लाईओवर पर पहुंचते ही उन्हें अचानक चक्कर आ गया और उसकी कार आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और एएसआई राजेंद को काफी चोटें आई।
घटना के समय फ्लाईओवर पर कोई नहीं था। एक्सीडेंट की आवाज सुनकर इसराना बस अड्डे से कुछ लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे एएसआई को बाहर निकाला। राजेंद्र सिंह के रिश्तेदारों को सूचित किया, जो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें एनसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा