राज्यपाल को आदिवासी भूमिज मुंडा चुआड़ सेना ने सौंपा ज्ञापन
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

-रघुनाथ महतो को चुआड़ आंदोलन का नेता मानने का कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं-झारखंड विधान सभा परिसर में रघुनाथ महतो के चित्र लगाने का होगा विरोध
रांची, 20 मार्च(हि.स.)। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को आदिवासी भूमिज मुंडा चुआड़ सेना गुरुवार को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें झारखंड विधानसभा सभा कक्ष में रघुनाथ महतो का चित्र लगाने के विरुद्ध आपत्ति दर्ज की गई है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि 10 मार्च, 2025 को विधायक अमित महतो की ओर से झारखंड विधान सभा परिसर में रघुनाथ महतो का चित्र लगाने की मांग की गई है, जो अनुचित है। इस संबंध में पत्र के माध्यम से झारखंड विधानसभा के प्राधिकरण को भी पत्र प्रस्तुत किया गया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि रघुनाथ महतो को चुआड़ आंदोलन का नेता मानने का कोई ऐतिहासिक प्रमाण उपलब्ध नहीं है और यह विषय पूर्णतः काल्पनिक है। भूमिज आंदोलन को ही चुआड़ आंदोलन के रूप में जाना जाता है और इस संदर्भ में कई ऐतिहासिक प्रमाण उपलब्ध हैं। साथ ही, रघुनाथ महतो को चुआड़ आंदोलन का नेता घोषित करने की सत्यता को चुनौती देते हुए नागरिक न्यायालय, रांची में एक मामला लंबित है।
ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से आग्रह किया गया है कि झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष को यह निर्देश दिया जाए कि जब तक न्यायालय का अंतिम निर्णय नहीं आ जाता, तब तक इस विषय को लंबित रखा जाए।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे