एक साथ घर से निकले थे चार दोस्त, दो की हुई दर्दनाक मौत
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

ऊना, 19 मार्च (हि.स.)। ऊना जिला की पुलिस चौकी जोल के तहत सोहारी खडड में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हुई है। एक दोस्त खडड में डूब गया तो दूसरे की ढांक से गिरकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान आदविक परमार (16) पुत्र हिमांशु परमार व सक्षम (16) पुत्र प्रमोद कुमार निवासी सोहारी के रुप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
जानकारी के अनुसार आदविक परमार व सक्षम अपने दो अन्य दोस्तों मुकंद व आर्यन के साथ मंगलवार को सांय चार बजे के करीब सोहारी में एक मंदिर में गए थे। मंदिर में पहुंचकर उक्त युवक सोहारी खडड में उतर आए। जहां पर युवक खडड में नहाने लगे। सक्षम जैसे ही खडड में उतरा तो पानी गहरा होने के चलते वह खडड में डूब गया। अपने दोस्त को डूबता हुआ देख आदविक खडड के दूसरे छोर की तरफ भागा और ढांक पर से पैर फिसलने से खडड में पत्थर पर जा गिरा। जिससे आदविक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। इस दौरान आदविक ने मोबाइल फोन से एमजरेंसी कॉल कर इसकी सूचना दी। वहीं हैडक्वार्टर शिमला से इस बावत आदविक के पिता हिमांशु परमार को सूचित किया गया। अपने बच्चों के साथ अनहोनी की सूचना पाकर परिजन देर सांय ही खडड में जाकर अपने लाडलो को ढूंढने में जुट गए। रात साढे नौ बजे आदविक परमार को ढूंढा जा सका, जो बुरी तरह से घायल था। इसके बाद परिजन उसे लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के लिए निकले थे कि कुछ दूरी पर जाकर उसकी मौत हो गई। जबकि पुलिस व स्थानीय लोगों ने देर रात तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन सक्षम का पता नहीं चल पाया। बुधवार सुबह एएसपी सुरेंद्र शर्मा भी मौका पर पहुंचे। वहीं ड्रोन व डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई। बुधवार दोपहर को सक्षम का शव खडड से बाहर निकाला गया।
उधर, एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए है। पुलिस मामले की गहन तफ्तीश में जुट गई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल