बेरोजगार युवाओं को भेड़ पालन संबंधित सरकारी योजनाओं के प्रति किया शिक्षित
- Neha Gupta
- Mar 17, 2025


कठुआ 17 मार्च । जिला भेड़पालन अधिकारी कठुआ के निर्देशानुसार सल्लन कठुआ में समग्र कृषि विकास कार्यक्रम के अंतर्गत क्षमता निर्माण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्देश्य किसानों और बेरोजगार युवाओं को भेड़ पालन में विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में शिक्षित करना था। चर्चा की गई प्रमुख योजनाओं में सब्सिडी और भागीदारी मोड के तहत एकीकृत भेड़ विकास योजना, राष्ट्रीय पशुधन बीमा और भेड़ बकरियों में नस्ल की गुणवत्ता और वित्तीय सुरक्षा में सुधार के लिए कृत्रिम गर्भाधान शामिल थे। किसानों ने किसान उत्पादक संगठनों और भेड़ों के बाल काटने वाली इकाइयों के बारे में भी सीखा जो बेहतर ऊन उत्पादन और विपणन में मदद करते हैं। आधुनिक तकनीकों और उपलब्ध सहायता योजनाओं पर मार्गदर्शन प्रदान करके बेरोजगार युवाओं को भेड़ पालन को आय के स्रोत के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने पर विशेष ध्यान दिया गया।
---------------