बेटे की रेप के केस में गिरफ्तारी की बात कहकर सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य से 50 हजार की ठगी
- Admin Admin
- Nov 09, 2024
मुरादाबाद, 09 नवम्बर (हि.स.)। जिले के थाना छजलैट क्षेत्र निवासी व थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक अज्ञात आरोपित ने उनके बेटे की रेप के केस में गिरफ्तारी की मनगंढत बात कहकर उनसे 50 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित प्रधानाचार्य की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने शनिवार को आरोपित के विरूद्ध मुदकमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थाना छजलैट क्षेत्र के फरीदपुर भैडी गांव निवासी आलोक कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बड़ गांव में ही स्थित स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। चार मई को विद्यालय के प्रिंसिपल हरपाल सिंह पुत्र डालचंद्र के मोबाइल पर व्हाट्सएप काल आई। काल करने वाले ने प्रिंसिपल के बेटे की रेप के केस में गिरफ्तार करने की बात कही और खुद को पुलिस वाला बताया। साथ ही, उसे छोड़ने के लिए 50 हजार रुपये की डिमांड भी की। चूंकि प्रधानाचार्य फोन पे नहीं चलाते हैं, लिहाजा उन्होंने दिए गए रवि कुमार सिंह के खाते में 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उन्होंने बेटे से बात की, तब उन्हें फर्जीवाड़े का पता बला। उन्होंने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत की। इसके बाद ही छजलैट थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना छजलेट के इंस्पेक्टर अपराध बीपी सिंह ने बताया कि मामले में आज केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, विवेचना में जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर शीघ्र ही आरोपित साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल