प्रदेश में बुधवार से बदलेगा माैसम, जयपुर समेत कई शहरों में हल्की बारिश संभव

जयपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश में कड़ाके की सर्दी से मंगलवार को राहत रही। बुधवार को प्रदेश का मौसम बदला नजर आएगा। 22 जनवरी को नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। 22 जनवरी के बाद जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। मंगलवार को जयपुर सहित करीब 21 शहरों का दिन का तापमान 25 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में मौसम बदलेगा और एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से जयपुर, सीकर, झुंझुनूं समेत कई जिलों में बादल छा सकते हैं। और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।29.9 डिग्री के साथ चित्तौड़गढ़ का दिन और 14.7 डिग्री के साथ जोधपुर की रात सबसे गर्म रही। वहीं 5.2 डिग्री के साथ फतेहपुर का रात का पारा सबसे कम रहा।

जयपुर के पारे में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर में हल्के बादलों के बीच से धूप खिली। सुबह कोहरे का असर भी कम देखने को मिला। पारा बढ़ा होने के कारण आमजन को तेज सर्दी से राहत मिली है। जयपुर के दिन और रात के तापमान में गिरावट आई है। जयपुर के अधिकतम तापमान में 0.4 और न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 26.4 और न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार को जयपुर का मौसम बदला नजर आएगा और बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी संभव है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर