राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 का 80 प्रतिशत कार्य हुआ पूरा
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/212d4fea5050c6badf5fd497111405f9_1033765243.jpg)
नाहन, 11 फ़रवरी (हि.स.)। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 पांवटा से गुम्मा तक सड़क को चाैड़ा करने के दौरान होने वाले नुक्सान के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) को सडक चैडा करने के दौरान प्राकृतिक जल स्त्रोतों, सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं को होने वाले नुक्सान को शीध्र अतिशीध्र ठीक करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 पांवटा से गुम्मा सड़क का निर्माण कार्य 80 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है तथा 20 प्रतिशत कार्य किया जाना शेष रह गया है जिसे शीघ्र पूरा कर दिया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को शेष बचे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के साथ साथ इस कार्य के दौरान जल शक्ति विभाग की सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं, प्राकृतिक जल स़्त्रोतों तथा स्थानीय सड़कों को हुए नुक्सान को जल्दी ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य के दौरान इस मार्ग पर यातायात को सुचारू रखने के भी निर्देश दिए ताकि लोगों को यातायात में कोई असुविधा न हो
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर