हिसार : पुलिस ने यातायात नियमों बारे जागरूक करने के लिए करवाई दूसरे चरण की सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी

सड़क सुरक्षा परीक्षा में भाग लेते विद्यार्थी।

परीक्षा में 5355 विद्यार्थी हुए शामिल

हिसार, 5 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा पुलिस द्वारा सभी जिलों में यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी स्पर्धा करवाई जा रही है। इसी क्रम में हिसार ट्रैफिक पुलिस ने जिले के सभी ब्लॉक आदमपुर, अग्रोहा, उकलाना, बरवाला, हिसार प्रथम और हिसार द्वितीय में स्कूल और कॉलेज लेवल पर सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी के दूसरे चरण का ब्लॉक स्तर पर परीक्षा का आयोजन करवाया। इससे पहले 12 नवंबर को इसके पहले चरण का आयोजन किया था। इसके बाद यह सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी जिला स्तर, रेंज स्तर तथा राज्य स्तर भी सम्पन्न होगी। पुलिस उप अधीक्षक संजीव कुमार ने गुरुवार को बताया कि इस तरह की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का उद्देश्य विधार्थियों को प्रारंभ से ही यातयात के नियमों के प्रति जागरूक करना है। हिसार ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को जिले के सभी 6 ब्लॉक के सभी स्कूल और कॉलेज स्तर के शिक्षण संस्थानों में ब्लॉक स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसमें 5355 विधार्थियों ने भाग लिया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन तीन स्तर पर किया गया, जिसमे ट्रैफिक नियमों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। पहले स्तर पर कक्षा 3 से 5 तक, दूसरे स्तर पर कक्षा 6 से 8, तीसरे स्तर पर कक्षा 9 से 12 तक और चौथे स्तर पर कॉलेज के विधार्थियो ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का मकसद विद्यार्थियों को प्रारंभ से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर उनकी पालना के लिए प्रेरित करना है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर