नाहन, 18 दिसंबर (हि.स.)। विद्युत उपमंडल नाहन नंबर-1 के सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश विशेष रूप से उन घरेलू और होटल उपभोक्ताओं के लिए है जिन्होंने अभी तक अपनी ई-केवाईसी पूरी नहीं करवाई है।
स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जारी
सहायक अभियंता ने बताया कि नाहन शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू हो चुका है। इसके लिए सर्वे के साथ-साथ मीटर लगाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी किए बिना यह काम बाधित हो सकता है।
ई-केवाईसी प्रक्रिया कैसे पूरी करें?
यदि कोई उपभोक्ता ई-केवाईसी करवाने से छूट गया है, तो वह अपने आधार कार्ड की कॉपी और बिजली बिल के साथ विद्युत उपमंडल कार्यालय, रानीताल में जाकर प्रक्रिया पूरी कर सकता है। इसके अलावा उपभोक्ता विभागीय बिल वितरकों के साथ सहयोग कर भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर