संदेशखाली में सीबीआई ने फिर की छापेमारी

कोलकाता, 27 अप्रैल (हि.स.) ।

संदेशखाली में फिर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने छापेमारी की है। इस बार भी केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी गिरफ्तार शाहजहां शेख के एक करीबी के घर और दुकान की जांच करने पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, शनिवार सुबह सीबीआई के कई अधिकारी संदेशखाली के राजबाड़ी इलाके में गये। सुरक्षा के लिए केंद्रीय बल उनके साथ थे। तूफान नाम के व्यक्ति के घर छापेमारी हुई है। सबसे पहले अधिकारी उसकी दुकान पर गए थे। वहां से जांचकर्ता तूफान के घर गए। सीबीआई अधिकारियों ने उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की है।

तूफान के परिजनों ने बताया कि वह सुबह काम के लिए बाहर चला गया है। हालांकि, इलाके के लोगों का कहना है कि उन्होंने पिछले तीन-चार दिनों से दुकान बंद देखी है। वह फरार बताया जा रहा है। तलाशी अभियान जारी है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर