गुज्जर-बकरवालों को पलायन के लिए नहीं मिल रही एसआरटीसी गाडिय़ों की सुविधा

महानपुर। स्टेट समाचार
पिछले 2 वर्ष खानाबदोश गुज्जर बकरवाल को अपने मवेशियों को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने के लिए एसआरटीसी गाडिय़ां मिलती रही लेकिन वर्तमान में अभी तक एसआरटीसी गाडिय़ां नहीं मिलने के चलते मजबूर होकर अपने मवेशियों के साथ पैदल ही पहाडो की ओर निकल पड़े हैं। हालांकि उनका रात के समय और पैदल भेड़,बकरियों आदि  को ले जाने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और साथ-साथ में उनका नुकसान भी होता है। हर वर्ष की तरह गर्मियां शुरू होते ही खानाबदोश गुज्जर बकरवाल अपने मवेशियों भेड़,बकरियों आदि के साथ पहाड़ों की और रुख करते हैं लेकिन एसआरटीसी गाडिय़ां मिलने पर उनकी समस्या का होता रहा है लेकिन इस बार एसआरटीसी गाडिय़ां ना मिलने के चलते पैदल ही पहाड़ों की ओर निकल पड़े हैं जिसकी जानकारी खानाबदोश गुज्जर, बकरवाल के सदस्यों ने दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने कहा था कि 19 अप्रैल चुनाव के पश्चात उन्हें एसआरटीसी  गाडिय़ां उपलब्ध करवा दी जाएगी लेकिन एक हफ्ता बचने के पश्चात उन्हें मजबूर होकर अपने माल मवेशियों के साथ पैदल रात के समय मवेशियों  के साथ सफर करना पड़ रहा है जबकि वर्तमान में वह महानपुर पहाड़ी इलाके से बनी की ओर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने जिला उपयुक्त कठुआ से भी संपर्क किया लेकिन उपरोक्त सुविधा उपलब्ध न होने के चलते पैदल ही  अपनी मंजिल की ओर बढऩे पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पैदल मवेशियों  के साथ चलने के चलते कई बार जो मवेशी  उनके पीछे रह जाता है उसको ढूंढना मुश्किल हो जाता है और जो पहाड़ की रात के समय पहाड़ की ओर रुख कर जाता है, उसे भी ढूंढना मुश्किल हो जाता है ऐसे उनको भारी नुकसान होता है। उन्होंने प्रशासन को मांग की है कि उनकी उचित समस्याओं को देखते हुए एसआरटीसी गाड़ी उपलब्ध करवाई जाए।

   

सम्बंधित खबर