स्काउट गाइड ने मतदाता जागरूकता को लेकर निकाली साइकिल रैली

अररिया फोटो:स्काउट गाइड की साइकिल रैली

अररिया, 05 मई(हि.स.)। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड की ओर से मतदाता जागरूकता को लेकर जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में फारबिसगंज में साइकिल रैली निकाली गई।फारबिसगंज ली अकादमी खेल मैदान से निकली रैली को जिला संगठन आयुक्त स्काउट बैजनाथ प्रसाद, स्काउट मास्टर मो शाहिद आलम, राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित स्काउट अमन राय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

साइकिल मतदाता जागरूकता रैली में बच्चों के द्वारा वृद्धि, युवाओं, महिला, दिव्यांगों से अपने मतदान का प्रयोग करने का आह्वान किया गया।रैली में शामिल बच्चे मतदान को लेकर नारेबाजी कर रहे थे।साइकिल मतदाता जागरूकता रैली ली अकादमी खेल मैदान से प्रारंभ होकर पंचमुखी मंदिर, कस्टम ऑफिस, गोढ़ीयारे चौक, कोठीहाट मोड़, छुआपट्टी, राजेन्द्र चौक होते हुए पुन: भारत स्काउट और गाइड के अनुमंडल मुख्यालय में आकर समाप्त हुई।

स्काउट पर गौरव कुमार , दिवाकर कुमार,मेहंदी हुसैन,मिथिलेश, कबीर, अजय, अंश, विशाल, सूरज, मनीष , कृष्णा, रवि,सागर,अंकित, साहिल, राज, अमित के साथ निशा, सिमरन,उषा,मंगली, कुशुम, रिया,साक्षी,ज्योति,गीता,भारती, नुरेशा खातून, मौसम कुमारी,शालिनी के साथ 40 की संख्या में स्काउट गाइड उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर