नाम वापसी की प्रक्रिया हुई पूरी, अब चुनावी मैदान में 6 प्रत्याशी

जालौन, 6 मई (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च 2024 को लोकसभा निर्वाचन की तिथियां घोषणा के साथ ही जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराये जाने की प्रक्रिया संचालित है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पांचवें चरण में 45-जालौन-गरौठा-भोगनीपुर(अ.जा.) लोकसभा निर्वाचन में नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण की गयी।

बता दें कि, 45-जालौन-गरौठा-भोगनीपुर(अ.जा.) लोकसभा निर्वाचन में किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में लड़ने वाले 06 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया, जिसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार समाजवादी पार्टी चुनाव चिन्ह साइकिल, भानु प्रताप सिंह वर्मा भारतीय जनता पार्टी चुनाव चिन्ह कमल, सुरेश चन्द्र गौतम बहुजन समाज पार्टी चुनाव चिन्ह हाथी शामिल हैं। रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के प्रत्याशी(मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न) नगेन्द्र कुमार भारतीय शक्ति चेतना पार्टी चुनाव चिन्ह बाँसुरी हैं। अन्य प्रत्याशी प्रेमलता वर्मा निर्दलीय चुनाव चिन्ह एअरकंडीशनर, बृज मोहन निर्दलीय चुनाव चिन्ह शिमला मिर्च है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम

   

सम्बंधित खबर