लोकसभा चुनावः 11 उम्मीदवारों में होगा मुकाबला, बांसुरी दिखा कर मांगेंगे वोट

नाम वापसी की प्रक्रिया में किसी भी प्रत्याशी ने नहीं लिया नाम वापस

हमीरपुर, 06 मई (हि.स.)। हमीरपुर, महोबा तिंदवारी लोकसभा सीट पर चुनावी जंग 11 उम्मीदवारों के बीच होगी, क्योंकि नाम वापसी की प्रक्रिया में किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिए। नाम वापिसी प्रक्रिया के बाद विभिन्न दलों के प्रत्याशी और निर्दलीयों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया। चुनाव चिह्न मिलते ही प्रत्याशियों ने प्रचार शुरू कर दिया है। 20 मई को मतदान होना है। 47 लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए 13 लोगों ने नामांकन किया था। जांच में दो प्रत्याशियों के नामांकन पत्र में कमी पाए जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें कैंसल कर दिया। इसके बाद 11 प्रत्याशी मैदान में बचे थे। सोमवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था, लेकिन एक ने भी नाम वापस नहीं लिए।

सोमवार की सुबह 11 बजे से तीन बजे तक निर्धारित समय में किसी प्रत्याशी की ओर से नाम वापस नहीं लिया गया। इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया।

भाजपा प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह को पार्टी चुनाव चिन्ह कमल का फूल, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजेंद्र सिंह को साईकिल और बसपा के निर्दाेष दीक्षित को हाथी चुनाव चिन्ह आवंटित है।इसके आलावा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी प्रत्याशी अनुपम कुमार त्रिपाठी को बांसुरी,अल हिन्द पार्टी प्रत्याशी धर्मराज को हरी मिर्च,राष्ट्र उदय पार्टी प्रत्याशी ब्रजेश कुमार पाल को ट्रक,एकलव्य समाज पार्टी प्रत्याशी सुरेश कुमार को फोन चार्जर, स्पष्टवादी जन आधार पार्टी प्रत्याशी संजीव कुमार को बल्ला चुनाव चिन्ह आवंटित हुए है। इसके आलावा निर्दलीय प्रत्याशीयों में भूवेन्द्र नारायण सिंह को फूल गोभी, राजेश सिंह को बाल्टी एवं संतोष कुमार को आरी का चुनाव चिन्ह मिला है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर