असमः तीसरे चरण का मतदान सुबह सात बजे शुरू

-47 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय करेंगे 81 लाख से अधिक मतदाता

गुवाहाटी, 07 मई (हि.स.)। असम में तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को राज्य के चार संसदीय क्षेत्रों में शुरू हो गया। इनमें कोकराझाड़ (एसटी), धुबड़ी, बरपेटा और गुवाहाटी संसदीय क्षेत्र शामिल हैं। आग मतदान में 47 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय राज्य के 81 लाख से अधिक मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर करेंगे।

चुनाव आयोग के अनुसार तीसरे चरण में मुख्य रूप से भाजपा, कांग्रेस, असम गण परिषद (अगप), ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ), बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यीपीपीएल) के उम्मीदवार मैदान में हैं।

तीसरे चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 81,49,091 हैं। जिसमें पुरुष 41,00,544, महिला 40,48,436 और तृतीय लिंग के मतदाताओं की संख्या 111 है। चुनाव में कुल 9516 ईवीएम का प्रयोग हो रहा है।

पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 326, मॉडल मतदान केंद्रों की संख्या 84, दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 14 तथा कुल वेब कास्टिंग केंद्रों की संख्या 5266 है। वहीं, तीसरे चरण में कुल उम्मीदवारों की संख्या 47 है, जिनमें 41 पुरुष तथा 6 महिलाएं शामिल हैं।

चुनाव के मौके पर आवाजाही की निगरानी के लिए 178 अंतरराज्यीय नाका तथा राज्य के अंदर 440 नाका लगाये गये हैं। जबकि, 502 फ्लाइंग स्क्वाड तैनात किये गये हैं। इसके साथ ही 452 लोगों की टीम सांख्यिकीय निगरानी तथा 93 त्वरित कार्रवाई टीमों को भी तैनात किया गया है। मतदान के दौरान अब तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर