ऑनलाइन जुआ ऐप चलाने के आरोप में असम पुलिस महिला कमांडो बर्खास्त

गुवाहाटी, 30 मई (हि.स)। असम पुलिस की बिरांगना कमांडो फोर्स की एक जवान कथित तौर पर ऑनलाइन जुआ ऐप खोलने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। राज्य के गृह विभाग ने यह निर्णय एक जनहित याचिका के मद्देनजर लिया है।

असम पुलिस की बिरांगना कमांडो फोर्स की जवान पापड़ी कलिता उर्फ कुन्ही पर यूट्यूब चैनल के माध्यम से ऑनलाइन जुआ ऐप का विज्ञापन करने का आरोप लगा है। इस ऐप से कुन्ही सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो गईं। इस मामले को लेकर कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। इसके बाद राज्य के गृह विभाग ने एक पुलिसकर्मी के रूप में जुआ ऐप को बढ़ावा देने के आरोप में पापड़ी कलिता को बर्खास्त कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/समीप/अरविंद/सुनील

   

सम्बंधित खबर