बारामूला सहित उत्तरी कश्मीर के कई हिस्सों में चली तेज हवाएं, संपत्ति को नुकसान पहुंचा

बारामूला, 10 मई (हि.स.)। शुक्रवार को बारामूला जिले सहित उत्तरी कश्मीर के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलीं जिससे संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।

एक अधिकारी ने बताया कि तेज हवाओं के कारण उत्तरी कश्मीर के कई हिस्सों में रिहायशी घरों सहित संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि हालांकि कहीं से भी किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है जबकि विभिन्न स्थानों से विवरण एकत्र किए जा रहे हैं। तूफान के कारण सड़क पर एक पेड़ गिरने के बाद पट्टन के टप्पर इलाके के पास श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर यातायात की आवाजाही भी रोक दी गई है। पेड़ को हटाने का कार्य जारी है पेड़ हटाते ही मार्ग पर यातायात एक बार फिर शुरू कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

   

सम्बंधित खबर