फारबिसगंज में महिलाओं ने सूर्य की आराधना के बाद सौंपा रविवार का व्रत

फारबिसगंज में महिलाओं ने सूर्य की आराधना के बाद सौंपा रविवार का व्रतफारबिसगंज में महिलाओं ने सूर्य की आराधना के बाद सौंपा रविवार का व्रत

फारबिसगंज/अररिया, 12 मई (हि.स.)।मिथिलांचल में महिला सूर्य अराधना के रूप में रविवार को रेवती पर्व करती है। छह माह तक चलने वाला रविवार का व्रत सूर्य को अर्घ्यदान देकर महिलाओं ने सौंप दिया।

फारबिसगंज की व्रती महिला मंजू देवी ने बताया कि सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाता है। श्रद्धा भाव से पूजा करते हैं। अपने बच्चे, परिवार के लिए सुख, समृद्धि की कामना की जाती है। वही, गोविंद प्रसाद राय ने बताया कि व्रती महिलाओं के द्वारा यह पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। महिलाएं सूप में फल, पकवान आदि भास्कर यानी सूर्य को चढ़ाते और प्रसाद बांटते हैं ।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार /चंदा

   

सम्बंधित खबर