उच्च न्यायालय के निर्देश पर हटाया गया अतिक्रमण

अतिक्रमण हटाती पुलिस

भागलपुर, 02 मई (हि.स.)। जिले के सबौर प्रखंड स्थित राजपुर गांव में गुरुवार को अतिक्रमण हटाया गया। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अंचलाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया। उल्लेखनीय है कि विगत 09 अप्रैल को 07 हरिजन परिवार को नोटिस जारी की गई थी।

इसी बाबत आज सात घरों को सड़क मार्ग से हटाया गया। इस दौरान पीड़ित परिवार और पुलिस प्रशासन के बीच नोंक झोंक भी हुई। पीड़ित परिवार कहते हैं कि मुझे 09 अप्रैल को नोटिस मिलना था। जबकि हमें 10 अप्रैल को नोटिस मिला। हमलोग संभल नहीं पाए। वहीं कुछ परिवार का कहना हुआ कि मेरा इंदिरा आवास वाला घर भी तोड़ दिया गया। जबकि अंचलाधिकारी सौरभ सिंह ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सात घरों को सड़क मार्ग से अतिक्रमण मुक्त किया गया। जहां तक इंदिरा आवास का सवाल है ये प्रखंड का मामला है। जांच की जाएगी।

इस मौके विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी के तौर पर प्रखंड बाल विकास पदाधिकारी नीतू आनंद, सबौर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, अंचलाधिकारी सौरभ सिंह तथा पुलिस बल मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर