आदर्श आचार संहिता के पालन के साथ ही ससमय शिकायतों का करें निस्तारण : एम. वल्ललार

- नामाकंन कक्ष व निर्वाचन कंट्रोल रूम का प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

- सुबह नौ से 11 बजे सम्पर्क कर दे सकते हैं शिकायत व सुझाव

मीरजापुर, 14 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी व सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग से 79-मीरजापुर संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षक एम. वल्ललार ने मंगलवार को मीरजापुर पहुंचे। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन से मिलकर नामाकंन प्रक्रिया को देखा व जानकारी ली।

प्रेक्षक ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सी-विजिल सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों व उसके निस्तारण के बारे में जानकारी ली। उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता के पालन के साथ ही ससमय शिकायतों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह आदि मौजूद थे।

प्रेक्षक के लाइजनिंग आफिसर, जिला उद्यान अधिकारी मेवा राम ने बताया कि प्रेक्षक अष्टभुजा निरीक्षण गृह (पश्चिमी कक्ष) में ठहरे हैं। उनका मोबाइल नम्बर 8423179079 है तथा पीएनटी नम्बर 05442-298200 है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन से सम्बन्धित किसी भी अनियमिता व आदर्श आचार संहित के उल्लंघन की स्थिति में कोई भी जन सामान्य, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी, राजनैतिक दल के पदाधिकारी व सदस्य उनके मोबाइल पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करा सकता है।

उन्होंने बताया कि सुबह नौ से 11 बजे के मध्य अष्टभुजा निरीक्षण गृह में मुलाकात कर चुनाव में निष्पक्षता, पारदर्शिता अथवा आचार संहित के उल्लंघन व चुनाव से सम्बन्धित अन्य शिकायत व सुझाव दर्ज कराए जा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

   

सम्बंधित खबर