डॉ. सैमुअल हैनिमैन का जन्मदिन विश्व होम्योपैथी दिवस के रूप में मना

- होम्योपैथी दिवस की थीम होम्यो परिवार वन हेल्थ, वन फैमिली रही

वाराणसी,16 अप्रैल (हि.स.)। होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के संस्थापक डॉ. सैमुअल हैनिमैन का जन्मदिन मंगलवार को विश्व होमियोपैथी दिवस के रूप में मनाया गया। पहड़िया स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश वाराणसी (वाणिज्य)पी एन राय तथा वरिष्ठ चिकित्सक एचएमएआई वाराणसी उत्तर प्रदेश के डॉ आर. के. भाटिया ने संयुक्त रूप से डॉ सैमुअल हैनिमैन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। विश्व होम्योपैथी दिवस की थीम होम्यो परिवार वन हेल्थ, वन फैमिली की चर्चा की गई। कार्यक्रम में वाराणसी क्लीनिक एंड होम्योपैथिक रिसर्च सेंटर की प्रमुख डॉ पूजा गुप्ता को होम्योपैथिक यूथ आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

इस दौरान डॉ. पूजा ने कहा कि विश्व होम्योपैथिक दिवस डॉ. हैनिमैन के योगदान को याद करने और उनके द्वारा स्थापित चिकित्सा पद्धति के बारे में जागरूकता फैलाने का अवसर प्रदान करता है। यह दिवस लोगों को होम्योपैथी के बारे में जानकारी देने और इसके लाभों से अवगत कराने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। यह दिन होम्योपैथी चिकित्सकों के योगदान को स्वीकार करने और उन्हें सम्मानित करने का अवसर प्रदान करता है। चिकित्सा गौरव से सम्मानित डॉ. मधु गोस्वामी ने कोरोना में होम्यो पैथी की उपयोगिता पर अपना शोध प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मधु गोस्वामी की गणेश वंदना से हुई। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एस. ए. मसूरी,संचालन डॉ. वी के पांडेय ने किया। इस अवसर पर डॉ. विजय नारायण सिंह, डॉ. आर. पी. सिंह, डॉ. योगेश सिंह, डॉ. अतुल शर्मा आदि की मौजूदगी रही।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

   

सम्बंधित खबर