कोरबा : सीएसईबी प्लांट में हुए चोरी के मामले में दर्री पुलिस ने आरोपितों को किया गिरफ्तार

Darri police arrested the accused in the theft case at CSEB plantDarri police arrested the accused in the theft case at CSEB plantDarri police arrested the accused in the theft case at CSEB plantDarri police arrested the accused in the theft case at CSEB plantDarri police arrested the accused in the theft case at CSEB plantDarri police arrested the accused in the theft case at CSEB plantDarri police arrested the accused in the theft case at CSEB plantDarri police arrested the accused in the theft case at CSEB plantDarri police arrested the accused in the theft case at CSEB plantDarri police arrested the accused in the theft case at CSEB plantDarri police arrested the accused in the theft case at CSEB plantDarri police arrested the accused in the theft case at CSEB plantDarri police arrested the accused in the theft case at CSEB plantDarri police arrested the accused in the theft case at CSEB plant

कोरबा, 15 मई (हि . स.)। जिले के सीएसईबी प्लांट में हुए चोरी के मामले में दर्री पुलिस ने आरोपितों को किया गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से चोरी किए गए स्क्रैप को बरामद किया गया।

पीड़ित रामाश्रय ध्रुव पिता बीआर उम्र 46 वर्ष साकिन सीएसईबी कालोनी दर्री थाना दर्री जिला कोरबा द्वारा मंगलवार 14 मई को थाना में एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि सीएसईबी में सुरक्षा निरीक्षक के पद पर पदस्थ हूं। मैं हमेशा स्क्रैप यार्ड चेक करने जाता हूं। 14 मई को सुबह लगभग 9:00 बजे मै स्केप यार्ड में रखे सामान का चेंकिग किया तो यार्ड में लोहे के स्क्रैप के कुछ सामान नहीं दिखाई दिये, जिसपर चोरी होने की आशंका पर कार्यालय में लगे सीसीटीवी देखा तो स्क्रैप यार्ड के बाउंड्रीवाल से कुछ लोग दिवाल फांदकर अंदर घुसकर स्क्रैप यार्ड से लोहे के सामान चोरी कर ले जाते दिखे। कई अज्ञात चोरों द्वारा सीएसईबी स्क्रैप यार्ड से लोहे का पाईप, एक्सेल लोहे के चादर, लोहे का गोल मशीन में लगने वाला सामान अनुमानित स्केप 10 क्विंटल कीमती लगभग 40 हजार रुपये को कोई अज्ञात चोर 13 एवं 14 मई की दरम्यानी रात्रि में चोरी कर लिया है।

रिपोर्ट पर थाना दर्री में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी दर्री विनोद सिह के नेतृत्व में दर्री पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपिताें एवं मशरूका की पता तलास एवं धर पकड़ हेतु सूचना तंत्र लगाकर आरोपित शंकर वर्मा पिता श्याम सुदर वर्मा उम्र 28 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना घटित करना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपित का मेमोरण्डम कथन लिया गया। आरोपित शंकर वर्मा के द्वारा अपने मेमोरण्डम कथन में अपने अन्य सात साथियों के साथ जुर्म घटित करना स्वीकार करने पर आरोपितगणों को हिरासत में लेकर सभी आरोपितों से पृथक पृथक मेमोरण्डम कथन लिया गया। घटना को स्क्रेप सामान चोरी करना स्वीकार करने पर सीएसईबी प्लांट के मकान के पीछे बाड़ी से स्क्रैप जब्तकर आरोपितगणों को विधिवत गिरफ्तार कर बुधवार को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपित शंकर वर्मा उम्र 28 वर्ष, हरीश केवट उम्र 27 वर्ष, राजा पवार उम्र 24 वर्ष, विशाल केवट उम्र 19 वर्ष, राकेश सुनानी उम्र 20 वर्ष, यशवंत सिंह उम्र 20 वर्ष, प्रमोद सिंह उम्र 22 वर्ष, मनीष कुमार केवट उम्र 22 वर्ष सा. कल्मीडुग्गू दर्री थाना दर्री जिला कोरबा छग शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर