मोरियानी में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का प्रकोप

जोरहाट (असम), 18 मई (हि.स.)। मोरियानी में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू के प्रकोप के कारण सुअर की मौत हो रही है। सूअरों के शरीर में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू के संकेत मिले हैं।

मोरियानी के विभिन्न स्थानों के साथ नागिनीजान टी एस्टेट की लाइन नंबर 9 में एक के बाद एक सुअरों की मौत हो रही है। स्थानीय सुअर पालक डरे हुए हैं। हालांकि, सुअरों की मौत के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इसी बीच, मोरियानी राजस्व सर्किल अधिकारी क्वीन गोगोई के नेतृत्व में पशु चिकित्सकों की एक टीम नगीनीजान चाय बागान पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

तीताबर अनुमंडल पशु चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पशु चिकित्सा टीम को संदेह है कि सुअर की मौत स्वाइन फ्लू के कारण हो रही है। प्रयोगशाला में जांच के बाद ही इसका पता लगाया जा सकता है। असम-नगालैंड की सीमा पर स्थित नागिनीजान चाय बागान में सूअरों की असामान्य मौत ने स्थानीय पालकों को परेशानी में डाल दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर