बिजली समस्या के साताए लोगों ने एक्सईएन से मिलकर लगाई समाधान की गुहार

विजयपुर।स्टेट समाचार 
 सीमावर्ती क्षेत्र रामगढ़ के गांव झंग व रख-झंग में पिछले लंबे समय से बिजली की आघौषित कटोती व कम वोलटेज समस्या के सताए लोगों का शिष्टमंड़ल एक्सईएन विजयपुर जावेद हुसैन से मिला। शिष्टमंड़ल में शामिल ग्रामीणों ने एक्सईएन विजयपुर से अपनी लंबित बिजली समस्या के समाधान की गुहार लगाई। साथ ही कहा कि जिन गांवों में लंबे समय से बिजली संकट बना हुआ है, उनको किसी अलग पावर रिसीविंग स्टेशन की सप्लाई दी जाए। इससे बिजली की आघौषित कटौती व कम वोलटेज समस्या से राहत मिलेगी। शिष्टमंड़ल का नेतृत्व स. हरभजन सिंह ने किया और उनके साथ दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने भी अपनी समस्या के समाधान की उच्च अधिकारी से अपील की। उन्होंने समस्या का हवाला देते हुए एक्सईएन विजयपुर से कहा कि करीब दो-तीन सालों से गांव झंग व रख-झंग गांव के लोग बिजली की आघौषित कटौती व कम वोलटेज समस्या से जुझते आ रहे हैं। सीमांत गांव नंदपुर स्थित पावर रिसीविंग स्टेशन से आने वाली सप्लाई पर्याप्त न होने की वजह से आए दिन तकनीकी खराबियां पेश आती हैं। यही नहीं पावर रिसीविंग स्टेशन की ओवरलोडि़ंग की वजह से इन गांवों में अकसर सुवह, दोपहर, शाम व रात को बिजली गुल्ल रहना आम बात बन गई है। ग्रामीणों ने कहा कि बिजली न होने से उनको रोजमर्रा सुविधाऔं व सेवाऔं से मोहताज होना पड़ता है। स्कूली विद्यार्थी भी अपनी पढ़ाई में पिछड़ रहे हैं और निजि औद्योगिक इकाईयां भी सही ढंग से नहीं चल पा रहीं। कई बार इन समस्याऔं के समाधान हेतू सबंधित विभागीय अधिकारियों से अपीलें की गईं, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। वहीं मौजूदा भीषण गर्मियों के इन दिनों में बिजली की आघौषित कटौती व कम वोलटेज से लोगों की जिंदगी संकट में आ रही है। लिहाजा लोगों की समस्या पर उच्च अधिकारी कोई गौर फरमाएं और इसके समाधान की तरफ ध्यान दें। शिष्टमंड़ल की समस्या व मांग को सुनने के बाद एक्सईएन विजयपुर जावेद हुसैन ने कहा कि बिजली की ओवरलोडि़ंग से पावर रिसीविंग स्टेशन पूरी सप्लाई मुहैया नहीं करवा रहे। उन्होंने कहा कि गांव चक-चिमनां में नया पावर रिसीविंग स्टेशन बन रहा है, जिसके तैयार होते ही उसकी सप्लाई इन गांवों को पहुंचा कर बिजली समस्या को प्राथमिक्ता से हल किया जाएगा। एक्सईएन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने कुछ राहत महसूस की और नए बन रहे पावर रिसीविंग स्टेशन का निर्माण जल्द किए जाने की पेशकश भी की।
 

   

सम्बंधित खबर