विद्युत व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए एडीसी ने दिये कड़े निर्देश


बसोहली। स्टेट समाचार 
बिजली बिलों की बकाया राशि का भुगतान करने की लोगों से की अपील।एडीसी कार्यालय परिसर में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ एडीसी बसोहली अनिल कुमार ठाकुर ने बैठक की। इस अवसर पर एईई मेनटेनेंस विद्युत विभाग विकास गुप्ता, जेई सब- ट्रांसमिशन विद्युत विभाग परवेज़ अहमद, जेई मेनटेनेंस विद्युत विभाग सुरजीत चौहान उपस्थित रहे। एडीसी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत व्यवस्था सुचारू बनाए रखने तथा बिजली की लाइनों में फाल्ट आने पर खराबी को शीघ्र ठीक करने के दिशा निर्देश जारी किए ताकि लोगों को इस गर्मी के मौसम में परेशान न होना पड़े। एडीसी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत व्यवस्था सुचारू बनाए रखने  हेतु कार्य प्रणाली में सुधार लाने के आदेश दिए। एईई विद्युत विभाग ने अधिकारी को बताया कि बसोहली सबडिवीजन के अंतर्गत कई लोगों के बिजली के बिलों की भारी भरकम बकाया राशि शेष है तथा बार-बार कहने के बाद भी वह लोग बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रहे हैं। एडीसी ने लोगों से अपील की है कि वह बिजली के बिलों की बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करें तथा बिजली के इल्लीगल कनैक्शनों को वैध करवा लें अन्यथा ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एडीसी ने एसई ग्रिड ट्रांसमिशन के के थापा से बात करते हुए  बसोहली क्षेत्र बिजली कटौती को कम करने को कहा जिस बारे में एसई के के थापा ने उच्च अधिकारियों से बात कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया। 
अधिकारी ने बताया कि एसई जेपीडीसीएल (ओ एण्ड एम) सुरजीत सिंह आज बसोहली पहुंचकर विद्युत विभाग के तीनों विंग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे जिससे क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था में सुधार होने की पूरी उम्मीद है।

 

   

सम्बंधित खबर