दागदार अतीत वाले बहुत कम लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है-पुलिस

अनंतनाग, मई (हि.स.)। पीडीपी प्रमुख और अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती द्वारा शनिवार को 1987 की धांधली की पुनरावृत्ति में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का आरोप लगाते हुए धरना देने के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बयान जारी किया कि दागदार अतीत वाले बहुत कम लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है।

अनंतनाग पुलिस ने एक्स पर पोस्ट किया कि एक राजनीतिक दल द्वारा किए गए दावे कि उनके कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है, बहुत कम संख्या में हैं और जिनका अतीत दागदार रहा है उन्हें एहतियातन हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने कहा कि सबसे पहले हिरासत बहुत कम होती है और केवल उन्हीं लोगों तक सीमित होती है जिनका अतीत दागदार रहा हो और जो मतदान के दिन कानून-व्यवस्था और सुरक्षा के लिए संभावित खतरों के विश्वसनीय इनपुट पर आधारित हों।

पुलिस ने एक्स पर कहा कि ज्यादातर वे ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) हैं और सुरक्षित और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए उन्हें एहतियातन हिरासत में लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/लबवान

   

सम्बंधित खबर