सुगौली में ट्रेन की चपेट में आने से एक मतदान कर्मी की मौत

पूर्वी चंपारण,25 मई(हि.स.)। जिले के सुगौली विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराने आ रहे एक मतदानकर्मी शिक्षक की शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है।

सुगौली रेल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हावड़ा से आ रही मिथिला एक्सप्रेस सुगौली स्टेशन पर रुक रही थी।इसी दौरान शिक्षक ट्रेन से उतरने के क्रम में प्लेटफार्म के नीचे चला गया। जिस कारण ट्रेन से कट कर घटना स्थल पर हीं उसकी मौत हो गई।मृत शिक्षक ढाका थाना क्षेत्र के कुशवंतीपुर गवेन्द्री निवासी राम लक्ष्मण भगत के पुत्र 55 वर्षीय कन्हैया प्रसाद केशव बताया गया है।

रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।वही इस मामले में यूडी केस दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है। वही इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।सुगौली बीडीओ तेज प्रताप त्यागी ने बताया कि उक्त शिक्षक सुगौली में रिजर्व मतदान कर्मी के रूप में प्रतिनियुक्त थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

   

सम्बंधित खबर