राज्यपाल ने नयना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की

नैनीताल, 25 मई (हि.स.)। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) इन दिनों नैनीताल राजभवन में ग्रीष्मकालीन प्रवास पर हैं। राज्यपाल कल यहां पहुंचे थे और आज शनिवार को उन्होंने गुरुद्वारा में मत्था टेका और नगर की आराध्य देवी माता नयना देवी के मंदिर में शीष नवाते हुए पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की। उन्होंने नयना देवी मंदिर स्थित शिवालय में शिवार्चन भी किया। साथ ही हनुमान की मूर्ति के दर्शन किए।

इस दौरान राज्यपाल को गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी और मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान उनके साथ राज्य की प्रथम महिला गुरमीत कौर भी उपस्थित रहीं। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल हमेशा ही अपने नैनीताल प्रवास के दौरान नयना देवी मंदिर और गुरुद्वारा में दर्शन करने पहुंचते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/रामानुज

   

सम्बंधित खबर