विस्फोटक सामग्री व संदिग्ध दिखने पर तत्काल दें सूचना : सुनिता सिंह

- पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज ने मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर की सघन चेकिंग

मीरजापुर, 25 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज सुनीता सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक जीआरपी मीरजापुर अनिल कुमार त्रिपाठी ने शनिवार को रेलवे स्टेशन परिसर में आने-जाने वाली ट्रेनों समेत स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सघन चेकिंग अभियान चलाया। संदिग्ध व्यक्तियों एवं वस्तुओं की चेकिंग की गई।

पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज एवं प्रभारी निरीक्षक जीआरपी मीरजापुर ने स्टेशन परिसर व ट्रेन में चेकिंग अभियान चलाया। स्टेशन परिसर, पार्सल कार्यालय, वेटिंग हॉल के साथ ही ट्रेनों में चेकिंग की। प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों के बैग की तलाशी ली। चेकिंग अभियान में कोई संदिग्ध नहीं मिला। रेलवे स्टेशन के स्टेशन एरिया, प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल, पार्सल कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया में सघन चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस उपाधीक्षक रेलवे ने यात्रियों से कहा कि विस्फोटक सामग्री या ज्वलनशील पदार्थ तथा संदिग्धों के दिखने पर तत्काल आरपीएफ व जीआरपी को सूचना देने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

   

सम्बंधित खबर