पानी की मांग को लेकर फिर टंकी पर चढ़े ग्रामीण

जोधपुर, 27 मई (हि.स.)। जोधपुर के लूणी क्षेत्र के उत्तेसर गांव में एक बार फिर पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया। दो दिन बाद ही काफी संख्या में ग्रामीण सुसाइड की धमकी देते हुए गांव में बनी पानी की टंकी पर फिर से चढ़ गए। इसके बाद में गांव में सनसनी फैल गई और टंकी के नीचे काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने के बाद लूणी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टंकी पर चढ़े ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की।

बता दे कि पेयजल समस्या को लेकर शनिवार को भी एक युवक पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया था जिसे समझाकर पुलिस ने नीचे उतारा था। उस समय पेयजल समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया था लेकिन पानी कोई व्यवस्था नहीं होने पर अब ग्रामीण फिर से टंकी पर चढ़ गए। ग्रामीणों ने बताया कि उत्तेसर में पीने के पानी की गंभीर समस्या है जिससे पूरे ग्रामवासी परेशान है। प्रशासन की ओर से आने वाले पानी के टैंकर को कई बार निजी व्यक्तियों के घरों में खाली करवाया जाता है, जबकि उसे सार्वजनिक हौद में खाली करवाया जाए जिससे कि जरूरतमंद को भीषण गर्मी में पीने के पानी की सुलभता हो सके। पानी पर लोग राजनीति कर रहे हैं। गांव में बनी पानी की टंकी, कुंड में अभी तक एक बार भी पानी की सप्लाई नहीं की गई है। गांव में पीने के लिए कुएं का खारा पानी पीने को लोग मजबूर है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

   

सम्बंधित खबर