राजनांदगांव : अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए 52 वाहनों पर की गई कार्रवाई

राजनांदगांव/रायपुर, 27 मई (हि.स.)। राजनांदगांव जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक खनिज विभाग के अमलों द्वारा खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए 52 वाहनों पर कार्रवाई की गई और 16 लाख 48 हजार 347 रुपये का अर्थदंड वसूला गया है।

जिला खनिज अधिकारी प्रवीण चंद्राकर ने सोमवार को बताया कि अवैध खनिज परिवहन करते हुए 50 वाहनों पर कार्रवाई की गई और 14 लाख 57 हजार 347 रुपये का अर्थदंड वसूला गया है। वहीं अवैध खनिज उत्खनन करते हुए 2 वाहनों पर कार्रवाई की गई और एक लाख 91 हजार रुपये का अर्थदण्ड वसूला गया है। उन्होंने बताया कि चूना पत्थर (गिट्टी) के अवैध खनिज परिवहन करते हुए 26 वाहनों पर कार्रवाई की गई और 7 लाख 74 हजार 964 रुपये का अर्थदण्ड वसूला गया। रेत के अवैध खनिज परिवहन करते हुए 9 वाहनों पर कार्रवाई की गई और 2 लाख 7 हजार 200 रुपये का अर्थदण्ड वसूला गया। ईट के अवैध खनिज परिवहन करते हुए 1 वाहन पर कार्रवाई की गई और 11 हजार 600 रुपये का अर्थदण्ड वसूला गया। मुरूम व मिट्टी के अवैध खनिज परिवहन करते हुए 13 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए और तीन लाख सात हजार 800 रुपये का अर्थदण्ड वसूला गया। कोयला के अवैध खनिज परिवहन करते हुए 1 वाहन पर कार्रवाई की गई और 1 लाख 55 हजार 783 रुपये का अर्थदण्ड वसूला गया। इसी तरह मुरूम का अवैध खनिज उत्खनन करते हुए 1 वाहन पर कार्रवाई की गई और एक लाख 40 हजार रुपये का अर्थदण्ड वसूला गया। मिट्टी का अवैध खनिज उत्खनन करते हुए एक वाहन पर कार्रवाई की गई और 51 हजार रुपये का अर्थदण्ड वसूला गया।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

   

सम्बंधित खबर