मंत्री धनंजय मुंडे पर हमले की धमकी देने के आरोप में कुंडलिक खांडे गिरफ्तार

मुंबई, 29 जून (हि. स.)। महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे पर हमला करने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के बीड जिला अध्यक्ष कुंडलिक खांडे को गिरफ्तार किया है। इस मामले में बीड़ ग्रामीण पुलिस स्टेशन की टीम खांडे से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार बीड़ संसदीय क्षेत्र के लोकसभा चुनाव के दौरान कुंडलिक खांडे ने भाजपा उम्मीदवार पंकजा मुंडे और उनके चचेरे भाई, मंत्री धनंजय मुंडे पर हमला करने और उनकी गाड़ी तोड़ऩे की धमकी दी थी। इस धमकी का ऑडियो क्लिप दो दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसी आधार पर बीड़ ग्रामीण पुलिस ने खांडे के विरुद्ध मामला दर्ज किया था।

बीड जिले की स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने बीती रात कुंडलिक खांडे को जलगांव जिले से गिरफ्तार कर लिया और खांडे को बीड ग्रामीण पुलिस को सौंप दिया है। आगे की छानबीन जारी है। बताया जा रहा है कि कुंडलिक खांडे पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/दधिबल

   

सम्बंधित खबर