अररिया डीएम ने दिवंगत होमगार्ड जवानों के परिजन को दी 15- 15 लाख रुपये अनुग्रह राशि

अररिया डीएम ने दिवंगत होमगार्ड जवानों के परिजनों से की मुलाक़ात, 15- 15 लाख रूपये अनुग्रह राशि का सौंपा चेक

फारबिसगंज/अररिया, 29 मई (हि.स.)।अररिया जिला में चुनाव कार्य हेतु प्रतिनियुक्ति 04 गृहक्षकों की विभिन्न कारणों से मृत्यु हो गई थी, जिसके उपरांत अररिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी इनायत खान द्वारा उक्त सभी घटनाओं का तुरन्त संज्ञान लिया गया और दिवंगत के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया गया था।

इसी क्रम में आज अररिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा सभी मृत गृहरक्षकों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान के रूप में स्वीकृति 15-15 लाख की राशि संबंधी हस्तांतरण पत्र दिया गया। इस इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी दिवंगत गृहरक्षकों के प्रति सांत्वना व्यक्त किया गया।

लोकसभा निर्वाचन 2024 के क्रम में (चार) गृहरक्षकों के मृत्युपरांत उनकी आश्रित (पत्नी) क्रमश: सुनीता देवी, संतोष देवी, रजनीवाला देवी एवं आशा देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत 15,00,000/- (पन्द्रह लाख) रूपये प्रति आश्रित को भुगतान उनके बैंक खाते में कर दिया गया है। मौके पर वरीय प्रभारी निर्वाचन सह जि०लो०शि०नि० पदाधिकारी अररिया, उप निर्वाचन पदाधिकारी अररिया, संबंधित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार/चंदा

   

सम्बंधित खबर