दिन दहाड़े घर के ताले तोडक़र लाखों की चोरी

घगवाल। स्टेट समाचार 
 जिला सांबा के थाना घगवाल क्षेत्र के गावों में चोरों का आंतक फिर से जारी हो गया है। थाना घगवाल क्षेत्र के गावं मधून कैंप में दिन-दहाड़े एक मकान के ताले चटका कर चोर 35 हज़ार नकदी और 12 तोले जेवरात चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार परिवार के लोग दोपहर में भागवत कथा सुनने के लिए गए थे। लौटकर आए तो ताले टूटे देख होश उड़ गए। बुधवार को दिन दहड़े गांव मधून कैंप में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर नकद राशि और जेवर पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि चोरों ने कमरे के ताले तोड़ कर अंदर दाखिल होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीडि़ता जब सत्संग से लोट कर वापिस आए तो उसने देखा कि कमरे के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था। जैसे ही उन्होंने अंदर जाकर कमरे को खोला। तो कमरे में सामान बिखरा देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए। कमरे के अंदर रखे बैड, अलमारी, संदूक व बक्सों आदि में रखा सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था। जबकि घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात व 35 हजार रुपये चोरी हो चुके थे। घर में चोरी होने की सूचना गाव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ पीडि़त के घर के सामने जमा हो गई। चोरी होने की सूचना राजपुरा चौकी में दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

   

सम्बंधित खबर