एसजीपीजीआई में 1152 पदों के सृजन की शासन से मिली स्वीकृति

लखनऊ, 30 मई (हि.स.)। राजधानी लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के सुपर स्पेशिएलटी विभागों और सहायक विभागों के लिये शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक के कुल 1152 पदों के सृजन की स्वीकृति शासन स्तर पर मिल गयी है। इस उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक प्रो.आर.के.धीमान ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

प्रो.धीमान ने बताया कि इससे संस्थान में प्रस्तावित नये विभागों को सुचारू रूप से कार्यशील किया जा सकेगा। साथ ही इमर्जेंसी मेडिसिन विभाग को भी सभी बेड्स की क्रियाशीलता के साथ सुदृढ़ किया जा सकेगा। रीनल ट्रांसप्लांट सेन्टर की कार्यक्षमता का भी संवर्धन होगा। इनमें शैक्षणिक संवर्ग के 667 पद एवं सीनियर रेजीडेंट के 210 एवं जूनियर रेजीडेंट के 275 पदों के सृजन की स्वीकृति शासन से मिली है। सृजित पदों के विभागवार आवंटन के लिए एसजीपीजीआई के निदेशक को अधिकृत किेया गया है कि वह विभागों का आवंटन संस्थान के स्तर से करने के बाद शासन को अवगत करायें।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश

   

सम्बंधित खबर