मेटाडोर कंडक्टर ने ईमानदारी की मिसाल की पेश, खोया हुआ पर्स मालिक को लौटाया

जम्मू। जम्मू में एक मेटाडोर कंडक्टर ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जानकारी के अनुसार तालाब तिल्लो रूट की एक मेटाडोर में एक सवारी का पर्स छूट गया जो कंडक्टर के हाथ लग गया और कंडक्टर ने उसे संभाल कर रखा और अगले दिन पर्स के मालिक को सौंप दिया। दरअसल मंगलवार को आकाशवाणी के समाचार वाचक जगमोहन शर्मा उस रूट पर सफर कर रहे थे और अचानक उनका पर्स मेटाडोर में गिर गया। इसके बाद मेटाडोर से नीचे उतरने के कुछ देर बाद जब उन्होंने देखा तो उनकी जेब में पर्स नहीं था जिसके बाद उन्होंने पंजतीर्थी से ज्यूल चौक तक मेटाडोर का पीछा किया लेकिन मेटाडोर का कोई पता उन्हें नहीं चला लेकिन उसके अगले दिन उन्होंने उस रूट की मेटाडोर यूनियन के प्रधान से बात की जिसने उन्हें एक चौक पर खड़े होकर मेटाडोर की पहचान करने का सुझाव दिया। जगमोहन शर्मा ने वैसा ही किया और आखिर उन्हें मेटाडोर मिली जिसके बाद मानो कंडक्टर भी उनका बेसब्री से इंतजार कर रहा था। कंडक्टर प्रीतम सिंह का कहना था कि वह कल से परेशान थे कि यह पर्स उसके मालिक तक कैसे पहुंचाया जाए। प्रीतम सिंह का कहना था कि उनके मेटाडोर से उतरने के कुछ ही दूरी पर उन्होंने पर्स देख लिया था लेकिन मेटाडोर छोडक़र वह पीछे भागकर पर्स नहीं पकड़ा सके। इस बीच अपना पर्स और उसमें रखी कुछ नकदी और कीमती दस्तावेज मिलने पर जगमोहन शर्मा ने उनका आभार जताया। मेटाडोर कंडक्टर की इस ईमानदारी की वहां मौजूद लोग काफी सराहना कर रहे थे। 

   

सम्बंधित खबर