पंजाब में सुबह 11 बजे तक 23.91 प्रतिशत मतदान

चंडीगढ़, 01 जून (हि.स.)। पंजाब की 13 लोकसभा संसदीय सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक ढंग से चल रहा है। सुबह 11 बजे तक राज्य में कुल 23.91 प्रतिशत मतदान हो चुका है। दूसरे रूझान के अनुसार फिरोजपुर को पीछे छोड़ते हुए बठिंडा नंबर पर एक पर आ गया है। पहले रूझान की तरह अमृतसर अभी भी मतदान में सबसे पीछे है।

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपने पैतृक गांव लंबी में पत्नी तथा बच्चों के साथ वोट डाला। सुखबीर बादल की पत्नी बठिंडा से अकाली प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। सुखबीर बादल ने वोट डालने के बाद कहा कि इस चुनाव में मुकाबला राष्ट्रीय दलों तथा पंजाबियों की पार्टी के बीच है।

पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने गुरदासपुर लोकसभा हलके के अंतर्गत आते गांव कादियां में अपना वोट डाला। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह तथा माता ने गांव मूसा में वोट डाला। पटियाला से भाजपा प्रत्याशी महारानी परनीत कौर ने वोट डालने के बाद वीडियो जारी करके हलके के मतदाताओं को वोट डालने की अपील की।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सुबह 11 बजे तक अमृतसर में 20.17 प्रतिशत, आनंदपुर साहिब में 23.99 प्रतिशत, बठिंडा में 26.56 प्रतिशत, फरीदकोट में 22.41 प्रतिशत, फतेहगढ़ साहिब में 22.69 प्रतिशत, फिरोजपुर में 25.73 प्रतिशत, गुरदासपुर में 24.72 प्रतिशत, होशियारपुर में 22.74 प्रतिशत, जालंधर में 24.59 प्रतिशत, खडूर साहिब में 23.46 प्रतिशत, लुधियाना में 22.19 प्रतिशत, पटियाला में 25.18 प्रतिशत, संगरूर में 26.26 प्रतिशत मतदान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर