राजेंद्र शर्मा ने सिंगापुर में वैदिक साहित्य में पर्यावरण पर प्रस्तुत किया शोध पत्र

जयपुर, 2 जून (हि.स.)। जयपुर के केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में सहायक निदेशक डॉ. राजेंद्र कुमार शर्मा ने सिंगापुर में हुई इंटरनेशनल कांफ्रेंस में वैदिक और पौराणिक ग्रंथों में वर्णित पर्यावरण संरक्षण पर व्याख्यान दिया।

सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी में मेगाफोर्ट, अरबिंदो योग एंड नॉलेज फाउंडेशन और सैंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में डॉ. शर्मा ने मौजूदा पारिस्थितिकी तंत्र में जैविक घटकों के विकास के माध्यम से भारतीय संस्कृति के पर्यावरण संरक्षण में योगदान को प्रस्तुत किया। उन्होंने नैतिक दायित्वों से पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए वैदिक दिनचर्या की वैज्ञानिकता को प्रस्तुत किया। वैदिक निंबार्क दर्शन द्वारा पर्यावरण की शुद्धि और प्रदूषण के निस्तारण में आधुनिक दृष्टिकोण की प्रस्तुति दी। जयपुर पहुंचने पर डॉ. शर्मा का केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. सुदेश शर्मा एवं शिक्षकों व छात्रों ने अभिनंदन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर