चार जून को छत्तीसगढ़ में शराब दुकानें रहेंगी बंद

रायपुर , 3 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है और 4 जून को मतगणना होगी। चार जून को होने वाली मतगणना को देखते हुए छत्तीसगढ़ में ड्राई डे घोषित किया गया है। मतलब 4 जून को छत्तीसगढ़ की सभी देशी और विदेशी मदिरा दुकाने बंद रहेंगी। साथ ही प्रदेश के सभी क्लब और बार में भी शराब परोसने पर पाबंदी रहेगी।

उल्लेखनीय है कि कि, छत्तीसगढ़ में मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। इस दौरान 11 जिला मुख्यालयों में डाक मत पत्र की गिनती होगी। पोस्टल बैलेट की गिनती रिटर्निंग ऑफिसर के समाने की जाएगी। हर लोकसभा सीट की काउंटिंग के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे। वहीं पांच विधानसभाओं के लिए 21 टेबल लगाए जाएंगे। मतगणना के लिए 4362 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र

   

सम्बंधित खबर