नासिक में दो छात्रों ने की आत्महत्या

मुंबई, 09 जून (हि.स.)। नासिक जिले में नासिक रोड स्टेशन के पास दो छात्रों ने बीती रात ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों छात्रों के शव जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। आत्महत्या के कारणों की छानबीन पुलिस कर रही है।

पुलिस के अनुसार दो छात्र संकेत राठौड और सचिन दिलीप कारवार 12वीं कक्षा में पढ़ते थे। दोनों छात्र शनिवार रात को घर से टहलने गए थे। इसी दौरान दोनों ने ट्रेन के आगे कूद गए। घटना की जानकारी आज सुबह रेलवे पुलिस को लगी तो पुलिस ने दोनों शव बरामद किये।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

   

सम्बंधित खबर