राजकीय विधि महाविद्यालय में एलएलएम की कक्षाएं संचालित करने के लिए समिति ने किया निरीक्षण

गोपेश्वर, 12 जून (हि.स.)। एक लंबे समय से राजकीय विधि महाविद्यालय गोपेश्वर में एलएलएम की कक्षाएं संचालित किये जाने की मांग उठाई जाती रही है। इस बार उम्मीद जग रही है कि विधि महाविद्यालय में एलएलएम की कक्षाएं संचालित हो सकें। एलएलएम की कक्षाएं संचालित किये जाने के लिए मूलभूत आवश्यक सुविधाओं की जानकारी के लिए गठित संबंद्धता समिति की ओर से बुधवार को विधि महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया।

विधि महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि एलएलएम की कक्षाएं संचालित किये जाने के लिए गठित संबद्धता समिति की ओर से विधि महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन, लाइब्रेरी भवन, कंप्यूटर लैब, मूट कोर्ट, सेमीनार हाल, एलएलएम कक्ष का निरीक्षण किया गया। समिति की ओर से महाविद्यालय की भूमि, कार्यरत फैकल्टी, पेयजल, स्वच्छता, क्रीडा और अन्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया। एलएलएम कक्षाओं के संचालित करने के लिए गठित संबद्धता समिति में संयोजक डीन ऑफ लाॅ कॉलेज प्रो. एके पांडे, सदस्य डॉ. पंकज पंत, प्रो. एनएस पंवार, प्रो. सीएस शर्मा, इं. एमपी डोभाल शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर