ईरिकपाल दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले 06 आरोपित गिरफ्तार

जगदलपुर, 12 जून (हि.स.)। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत ग्राम ईरिकपाल में दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले 06 आरोपितों चैनसिंह गागड़े, जितेन्द्र उर्फ तुलसीराम नाग, मनीराम नाग, विष्णु गागड़ा, वासुदेव गागड़ा, मानसिंग गागड़े को आज गिरफ्तार किया गया है। मामले में आरोपितों के द्वारा हत्या के मामले में स्वीकारोक्ति पश्चात न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया है। मामले के अन्य फरार आरोपितों की तलाश जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ज्योति कश्यप निवासी ईरिकपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि इनके पिता शंभुनाथ कश्यप ने सन 1993 में पारो,विष्णु, चैनसिंह व विरेन्द्र से जमीन खरीदा था । जिसमें करीबन 30 वर्षों से अब तक जमीन में काम करते आ रहे है। जिस पर चैनसिंह,विष्णु व उनके लडको के द्वारा पिछले साल जमीन हमारा है, बिक्री नहीं किये है, कहकर लड़ाई लगड़ा करते आ रहे है। ग्यारह जून 2024 को दोनों भाई योगेश कश्यप और चंद्रशेखर कश्यप हेमराज और बनवीर के साथ खेत में जोताई कर धान छिड़क कर वापस आ रहे थे। तभी 10-12 लोग डंडा,तीर-धनुष, फरसा,कुल्हाड़ी हाथ में लेकर आये और गाली-गलौच करते हुये योगेश को तीर से मारा ।उसे पकड़कर कुल्हाडी, फरसा से गले में प्राण घातक वार किया ।उसके बाद चंद्रशेखर कश्यप को सभी आरोपितों ने मिलकर धारदार कुल्हाड़ी और फरसा से गले व पैर हाथ पर प्राणघातक वार कर हत्या कर दी। रिपोर्ट पर आरोपितों के विरूद्ध (धारा 147,148,149,302 भादवि0) का अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी कोतवाली सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया।

घटनास्थल पर मिले तकनीकी एवं परिस्थिति जन्य साक्ष्यों के अनुरूप पुलिस टीम द्वारा द्वारा अलग-अलग स्थानो से दोहरे हत्याकांड में शामिल चैनसिंह गागड़े, जितेन्द्र उर्फ तुलसीराम नाग, मनीराम नाग, विष्णु गागड़ा, वासुदेव गागड़ा, मानसिंग गागडे की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/हिन्दुस्थान समाचार /राकेश पांडे / केशव

   

सम्बंधित खबर